Ranji Trophy

Ranji Trophy: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) इस समय 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 4 मुकाबले के समाप्त होने के बाद 3-1 से बढ़त बनाई है. टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 02 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले इंडियन टीम (Team India)में मौजूद कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान का भी नाम शामिल है. सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग कर रहे है.

सूर्यकुमार यादव निरंतर हो रहे है फ्लॉप

Ranji Trophy

टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के लिए साल 2024 निजी तौर पर कुछ खास नहीं रहा था वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी सूर्या पूरी तरह से फ्लॉप रहे है. जिस कारण से अब खबर आ रही है कि अब सूर्यकुमार यादव को भी सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) से बाहर करने का अल्टीमेटम जारी कर सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज की बात करें तो इस दौरान उन्होंने महज 26 रन ही बनाए है.

सूर्या की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज की अपने नाम

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हुए श्रीलंका दौरे से भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी प्रदान की गई है. जब से लेकर अब तक हुए 4 टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत अर्जित की है. पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को उनके सरजमीं पर 3-0 से मात दी. उसके बाद टीम ने बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया. वहीं उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम ने 3-1 से जीत अर्जित की वहीं अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने 3-1 से बढ़त बना ली है.

सूर्यकुमार यादव अपने होम ग्राउंड पर करना चाहेंगे कमाल

इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG)के बीच में जारी टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अपने होम ग्राउंड पर रन बनाकर फॉर्म में लौटना चाहेंगे. अगर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ऐसा कर पाते है तो यह उनके और उनके प्रशंकों के लिए काफी अच्छी खबर होगी.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4… शार्दुल ठाकुर ने रणजी को बनाया टी10, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर रच डाला इतिहास