Team India: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें भले टीम जीत रही हो लेकिन टीम के कई खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया है। इसके बाद दोनों टीमों को 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है।
लेकिन इग्लैंड टी20 सीरीज में भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी फ्लॉप ही रही। इस खिलाड़ी ने पूरी सीरीज में टीम को निराश किया। उनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है कि वह खिलाड़ी नेपाल क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं और उसे भारतीय टीम (Team India) में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी हुई है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
इंग्लैंड सीरीज में फ्लॉप हुआ ये ओपनर खिलाड़ी
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। टीम में के युवा खिलाड़ी भारत को जीत दिलाने में बहुत योगदान ले रहे हैं लेकिन टीम के सीनियर प्लेयर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया है। संजू ने इस सीरीज में महज 35 रन ही बनाए हैं। संजू के इस प्रदर्शन को देख फैंस नाराज हैं। कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन के आधार पर संजू को नेपाल टीम की ओर से भी खेलने का भी मौका नहीं मिलेगा।
पूरी सीरीज में संजू रहे रहे फेल
टीम इंडिया (Team India) भले ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3 मैच जीत चुकी है लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के सालामी बल्लेाब संजू सैमसन को खूब परेशान किया है। संजू इस पूरी सीरीज में एक ही तरीके से आउट हुए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले मुकाबले में ही बस 26 रन बना सके और बाकि के 3 मुकाबलो में वह केवल 9 रन ही बना सके। संजू ने इन चार मुकाबलों में 26, 5, 3 और 1 ही रन बनाए हैं।
टी20 में फ्लॉप हुए Sanju Samson
संजू के अगर टी20 करियर की बात की बात की जाए तो उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 41 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.60 की औसत से 845 रन बनाए हैं जिसमें संजू (Sanju Samson) के 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
बता दें संजू ने पिछले साल ही टी20 में ये तीनों शतक जड़े हैं। संजू को उनके पिछले साल के प्रदर्शन को देखकर उन्हें टी20 का धांसू बल्लेबाज समझा जाने लगा था, लेकिन एक बार फिर संजू ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…. साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स की ऐतिहासिक पारी, 302 रन बनाकर रचा कीर्तिमान