रोहित शर्मा (Rohit Sharma): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने में अब ठीक एक महीने का समय बचा हुआ है। जिसके चलते 18 जनवरी को को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया। मुख्य चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम के स्क्वाड का चयन किया। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड कई शानदार खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी जिद्द के चलते जिम्बाब्वे टीम से भी खेलने लायक नहीं एक खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दी है।
Rohit Sharma ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी जगह
भारतीय टीम के स्क्वाड का चयन जैसे ही हुआ उसके बाद एक खिलाड़ी की जगह पर सवाल उठने लगे। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 15 सदस्यीय स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी है।
जिसके चलते अब सबसे बड़ा सवाल यह कि, सुंदर का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जिसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है। कुछ फैंस का मानना है कि, सुंदर तो जिम्बाब्वे के भी वनडे टीम में जगह नहीं बना पाएंगे। लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल गई है।
22 मैचों का है अनुभव
बता दें कि, वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में सभी को काफी प्रभावित किया है। लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सुंदर ने अबतक 22 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 14 पारियों में महज 24 की औसत से 315 रन बनाए हैं।
जबकि इस दौरान उनके बल्ले से महज 1 अर्धशतक आया है। इसके अलावा सुंदर ने 19 पारियों में गेंदबाजी की है और 23 विकेट झटके हैं। जिसके चलते अभी वाशिंगटन सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना कुछ फैंस को रास नहीं आ रहा है।
कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह*, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।