जिम्बाब्वे की टीम से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेल गया पूरा वर्ल्ड कप 2024 1

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है और अब उन्होंने फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है. इस विश्व में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने अब तक भारतीय फैंस को निराश ही किया है और लगातार खराब  प्रदर्शन किया है.

भारत ने भले ही इस विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जो खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में बना हुआ है. इस खिलाड़ी ने पूरे वर्ल्ड कप में सबको निराश ही किया लेकिन इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ का चहेता बना हुआ है.

Advertisment
Advertisment

Shivam Dube ने वर्ल्ड कप में किया है निराशाजनक प्रदर्शन

स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को जब विश्व कप की टीम में शामिल किया गया था तो ऐसी उम्मीद थी कि वे बीच के ओवेरों में आकर स्पिन के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाएंगे. हालाँकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और उन्होंने कहार्ब प्रदर्शन किया है.

अगर इस वर्ल्ड कप के उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 21 की मामूली औसत और 106 की स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 106 रन बनाए हैं. इस खराब रिकॉर्ड के बावजूद भी उन्हें प्लेइंग इलेवेन में लगातार मौके मिल रहे हैं. उनके खराब खेल की वजह से भारत अंत के ओवेरों में थोड़ा कमजोर पड़ता हुआ दिखाई देता है.

जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम में किया गया शामिल

जिम्बाब्वे की टीम से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेल गया पूरा वर्ल्ड कप 2024 2

बता दें कि दुबे के इस तरह के प्रदर्शन को देखने के बावजूद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में जगह दी गई है. दरअसल, युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को सबसे पहले इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालाँकि, टीम की घोषणा के कुछ दिन बाद ही वे चोटिल हो गए और दौरे से बाहर हो गए हैं.

Advertisment
Advertisment

नीतीश की जगह अब टीम में दुबे को शामिल कर लिया गया है, जो लगातार वर्ल्ड कप में फेल हो रहे हैं. दुबे पर भारतीय चयनकर्ता मेहरबान हैं और इस तरह के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शून्य पर आउट हुए दुबे

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गयाना में गुरुवार को खेला गया. इस मैच में दुबे से उम्मीद थी कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसकी वजह से भारत जिस तेज गति से रन बनाना चाह रहा था वैसा नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 गेंदों पर मैच पलटने का दम रखता है अफ्रीका का ये खतरनाक खिलाड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान