Champions Trophy

Champions Trophy: बहुत ही जल्द चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में किया जाएगा। भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

लेकिन इससे पहले रिपोर्ट आ रही है कि BGT में फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी को भी कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी का प्रदर्शन सामान्य से भी नीचले दर्जे का था। उसके बाद भी मैनेजमेंट टीम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल करेगी।

BGT में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी

Kl Rahul

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंत हो चुका लेकिन उसकी हार की टीस भारत को अभी भी सता रही है। अब टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई जाना होगा जिसके टीम कोच गौतम गंभीर BGT में खराब बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी केएल राहुल को फिर से मौका दे सकते हैं।

अगर राहुल का BGT में प्रदर्शन देखे तो उनकी एक-दो पारियों को अगर छोड़ दें तो उन्होंने उस सीरीज में कुछ खास कमाल किया नहीं है। राहुल ने इस सीरीज में केवल 2 पारियों में 50 का आंकड़ा पार किया बाकि की पारियो में राहुल फ्लाप रहे। राहुल ने इस सीरीज की 9  पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए हैं।

कोच Champions Trophy में दे सकते हैं मौका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भी राहुल को मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी के चयनित कर सकती है। रिपोर्ट्स आ रही है कि बतौर विकेटकीपर केएल राहुल मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं। रिपोर्ट के अनुसार राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन  जल्द ही बोर्ड इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

श्रीलंका सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे राहुल

बता दें इससे पहले केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था जिसमें वह एक फिर फ्लॉप रहे थे। अगस्त 2024 में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल पहले मैच में केवल 31 रन बनाकर आउट हो गए थे।

उसके बाद दूसरे मैच में वह शून्य पर ही आउट हो गए जिस कारण उन्हें सीरीज के तीसरे मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। राहुल पिछले काफी सयम फ्लॉप चल रहे हैं, जिस कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ले जाना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: रणजी छोड़िए, जिम्बाब्वे से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद्द से खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी