इंग्लैंड वनडे सीरीज (England ODI Series): गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बनकर आये है तब से ही वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे रहे है. ऐसा एक बार नहीं हुआ है बल्कि ये क्रम लगातार जारी है. खिलाड़ी टीम इंडिया सेटअप के आस पास भी नहीं होता है लेकिन गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी होने की वजह से उन्हें न सिर्फ टीम इंडिया में जगह मिल रही है बल्कि वो प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल जाता है.
अब एक बार फिर ऐसा देखने को मिल रहा है कि गौतम गंभीर का चहेता होने के कारण इस खिलाड़ी को इंग्लैंड वनडे सीरीज (England ODI Series) में टीम में जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला है.
हर्षित राणा को मिला England ODI Series में मौका
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केकेआर के खिलाड़ी और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा है. हर्षित राणा को गंभीर की वजह से टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिल गया था. जहाँ पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था उसके बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था. हर्षित को दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया था.
ख़राब प्रदर्शन के कारण ड्राप हो गए थे हर्षित
हर्षित राणा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. हर्षित राणा ने इस सीरीज में अभी तक 2 मैच खेले है जिसमें 3 पारियों में 50.75 की औसत और 67.5 की स्ट्राइक रेट से 4 विकेट लिये है. हर्षित राणा का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा नहीं है लेकिन फिर भी गौतम गंभीर ने उनको टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करा दिया था. लेकिन अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम में मौका दिया गया है.
इंग्लैंड और इंडिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जायेगा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.