Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 47.4 ओवर में 248 रनों पर ही समेट दिया। उसके बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम इस मैच को 4 विकेट से अपने कब्जे में कर लिया।
हालांकि, टीम मुकबाले को जीत चुकी है लेकिन इस मुकाबले के लिए टीम में एक खिलाड़ी को केवल कोच गौतम गंभीर के कारण जगह मिली है। प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का मौका ना मिले लेकिन उसे वनडे में डेब्यू मिल गया।
नागपुर मैच में हर्षित को मिला ODI डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गेंदबाज हर्षित राणा को उनका वनडे डेब्यू मिला । कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को प्लेइंग में शामिल किया हालांकि प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम में जगह नहीं बनती थी। हर्षित इस मैच काफी मेहंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने इस मैच में 7.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। हर्षित ने 7 ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों को 53 रन दिए। बता दें हर्षित ने अपने एक ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों से 26 रन खाए।
हर्षित की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए डेब्यू
बता दें हार्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भले ही डेब्यू मिला है लेकिन अगर प्रदर्शन के आधार पर बात की जाए तो उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिए। अर्शदीप ने हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टीी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 3 मैच में 4 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अर्शदीप ने टी20 के 63 मैच में 99 विकेट लिए हैं।
हर्षित का क्रिकेट करियर
हर्षित राणा को पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मिला था, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्होंने उस सीरीज की तीन पारियों में केवल 4 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हुए इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी डेब्यू किया है। इंग्लैंड के खिलाप एक टी20 मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। आज के मैच में भी हर्षित ने 3 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: नागपुर ODI में जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कप्तान रोहित का गुस्सा, कटक ODI से होंगे बाहर