Champions Trophy

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी स्टेज मुक़ाबले को अपने पक्ष में किया है. इसके साथ ही टीम के हर खिलाड़ी ने तगड़ी बल्लेबाज़ी और तगड़ी गेंदबाज़ी की है. टीम इंडिया की ओर से अब तक सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा दम – ख़म दिखाया है.

लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने निराश किया है. न तो इस खिलाड़ी ने बल्ले से अच्छा किया और न ही फील्डिंग में. लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को हर मुक़ाबले में खेलने के लिए जगह मिली. आइये जानते हैं की कौन है वो खिलाड़ी जो रणजी खेलने के लायक भी नहीं है लेकिन टीम लगातार दे रही है मौका.

राहुल ने किया निराश

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन भले ही किया हो लेकिन एक खिलाड़ी ने इस पुरे मुक़ाबले में अपने फैंस को निराश किया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल की. के एल राहुल ने इस मुक़ाबले में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है.

उन्होंने न तो कीपिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और न ही बल्लेबाज़ी में. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ख़ास कीपिंग में नहीं किया. राहुल कई अहम बॉल पकड़ने में नाकाम साबित हुए. वहीं अगर उनके बल्ले से आये रनों की बात करे तो अभी तक उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं आये हैं.

आखिरी कुछ मुक़ाबलों में रहे फ्लॉप

अगर हम राहुल के आखिरी कुछ मुक़ाबलों को देखे तो राहुल ने बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. राहुल की अगर हम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले को देखें तो राहुल ने महज़ 23 रनों की ही पारी खेली थी. हलाकि बांग्लादेश के खिलाफ मुक़ाबले में उन्होंने 41 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी मुक़ाबले में महज़ 40 रनों की ही पारी खेली. वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुक़ाबले में राहुल ने महज़ 10 रनों की ही पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुक़ाबले में राहुल के बल्ले से महज़ 2 रन ही आये थे. ख़राब प्रदर्शन के बाद भी राहुल लगातार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ हैं.

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, हर्षित राणा की वापसी, केएल राहुल बाहर