मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में खेला जा रहा है. मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किये हैं जिससे फैंस कोच गौतम गंभीर पर काफी खफा है.
उन्होंने चौथे मैच में ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है जिसको रणजी ट्रॉफी में भी जल्दी से नहीं जगह नहीं दी जाती लेकिन उन्होंने उस खिलाड़ी को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खिला दिया है.
Melbourne Test में सुन्दर को मिला मौका
दरअसल ये खिलाड़ी कोई बल्कि टीम इंडिया के आलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर है. वाशिंगटन सुन्दर को बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की जगह मौका दिया गया है. एक प्रॉपर बल्लेबाज को ड्राप करके एक आलराउंडर को टीम में खिलाना समझ से परे वाला फैसला है.
वाशिंगटन को पर्थ टेस्ट मैच में भी खिलाया गया था जिसमें भी वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन गंभीर की जिद्द के कारण एक बार फिर सुन्दर को टीम में मौका दिया गया है.
सुन्दर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं
पर्थ में हुए मैच में भी वाशिंगटन सुन्दर ने बल्लेबाजी से 33 रन बनाये थे जबकि उनकी गेंदबाजी भी कुछ ख़ास नहीं रही थी और वो सिर्फ 2 विकेट ही ले सकें थे. लेकिन उसके बावजूद उनको बार बार मौके दिए जा रहे है. वाशिंगटन सुन्दर इस मैच में भी फीके साबित हुए है. उन्होंने अभी तक 12 ओवर गेंदबाजी की है और मात्र 1 विकेट लेने में सफल हुए है और उनकी इकॉनमी भी ज्यादा है.
सैम कोंस्टॉस ने डेब्यू पर उड़ाया गर्दा
वहीँ अगर मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सैम कोंस्टॉस ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया था जिसमें खासकर बुमराह के ऊपर आक्रमण किया था. उन्होंने बुमराह के एक अवर में 18 रन लुटे थे. ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया है.
बुमराह ने कराई भारत की वापसी
हालाँकि जसप्रीत बुमराह ने उसके बाद हेड और मार्श का विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी की थी. पहले दिन का खेला समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद है. ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाये थे. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे उन्होंने 3 विकेट लिए.