गंभीर (Gambhir): अभी हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को 3-1 की करारी हार मिली है। जिसके चलते टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में जाने का सपना टूट गया। इससे पहले टीम इंडिया को अपने घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार मिली थी।
बता दें कि, जुलाई में टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज भी श्रीलंका से हारी थी। जिसके चलते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। गंभीर (Gambhir) के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इसके बाद भी रणजी ट्रॉफी में खेलने लायक नहीं एक खिलाड़ी को गंभीर (Gambhir) टीम इंडिया में लगातार मौका दिला रहे हैं।
Gambhir दें रहे अपने लाडले को मौका!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल में अबतक टीम इंडिया कई मुकाबले हार चुकी है। लेकिन इसके बाद भी गंभीर (Gambhir) के फ्लॉप खिलाड़ी को लगातार टीम इंडिया में मौका दे रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की।हर्षित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिला था और उन्होंने टेस्ट में डेब्यू भी कर लिया।
हालांकि, हर्षित राणा का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके बाद भी गंभीर अपने पसंदीदी खिलाड़ी को लगातार टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका देने से एक बार भी नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, गंभीर ने अभी तक हर्षित को केवल टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया है। लेकिन हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
आईपीएल में रहा था अच्छा प्रदर्शन
गौतम गंभीर हेड कोच बनने से पहले आईपीएल में केकेआर टीम के मेंटर थे। जबकि आईपीएल 2024 में केकेआर के स्क्वाड में हर्षित राणा भी शामिल थे। आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते गंभीर हेड कोच बनते ही हर्षित राणा को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया। हर्षित राणा को सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। जबकि इसके बाद हर्षित को बांग्लादेश के खिलाफ भी घरेलु सीरीज में मौका मिला था।