Ranji Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में नॉकआउट स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे है. नॉकआउट स्टेज में हाल ही में प्री- क्वार्टरफाइनल के मुकाबले खेले गए. जिसमें हरियाणा और राजस्थान की टीम ने जीत अर्जित करके क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं 23 जनवरी से भारत के घरेलू क्रिकेट के मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुक़ाबले खेले जाएंगे. जिसके लिए जल्द ही स्टेट बोर्ड अपने- अपने टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जो देखा जाए तो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने लायक नहीं है लेकिन रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ से लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें निरंतर टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका देते है.
मोहम्मद सिराज को लंबे समय टेस्ट क्रिकेट में मिल रहा है खेलने का मौका
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से की थी. अब तक मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में 36 टेस्ट मैच खेले है. इन 36 टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज ने अब तक महज 100 विकेट झटके है. ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के द्वारा किए गए हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कई क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि वो उस समय जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे है वो किसी रणजी टीम से भी खेलने अभी सक्षम नहीं है.
शास्त्री, द्रविड़ से लेकर गंभीर सिराज को दे रहे है मौका
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत ने कप्तान विराट और हेड कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में की थी. उसके बाद मोहम्मद सिराज को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट में निरंतर खेलने का मौका दिया वहीं उसके बाद अब मोहम्मद सिराज हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भी निरंतर खेलते हुए नजर आ रहे है.
मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज के दौरान मिल सकता है रेस्ट
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए पांचो टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज को रेस्ट मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह पर टी20 टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने किसी युवा गेंदबाज को सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के स्क्वॉड में मौका दे सकती है.