IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने शुक्रवार को चौथे मुकाबले में इंग्लिश टीम को 15 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने लगातार 17वीं टी20 सीरीज को अपने घर में जीता है।

इस पूरी सीरीज में भारत का दबदबा देखने को मिला है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 02 फरवरी को मुंबई के मैदान पर खेला जाना है लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने पूरी सीरीज में अपने प्रदर्शन से बहुत ही निराश किया।

IND vs ENG सीरीज में रहे फ्लॉप

Sanju Samson

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत का दबदबा रहा। टीम ने सीरीज को 3-1 में अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला खामोश रहा।

बता दें संजू सैसमन (Sanju Samson) इस सीरीज में अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाए। 4 मैच में संजू 3 बार बिना दहांई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें सीरीज के चारों मैचों की प्लेइंग में जगह मिली। संजू ने अब तक इस सीरीज में केवल 35 रन ही बनाए हैं। जिसमें वह 26, 5, 3 और 1 रनों की ही पारी खेली।

पिछला साल रहा शानदार

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का साल 2025 की शुरुआत भली ही अच्छी नहीं रही हो लेकिन पिछले साल संजू ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। संजू ने पिछले साल टी20 में 3 शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। संजू एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

सैमसन का टी20 करियर

बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के टी20 करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 41 मैचों में 25.60 की औसत से 845 रन बनाए हैं। उनके औसत को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजू टी20 में फेल हो रहे हैं। उनकी पिछले साल की बल्लेबाजी देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह टी20 में अब धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं लेकिन एक बार फिर से वह फ्लॉप हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज से ऋषभ पंत की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर करेगा रिप्लेस