These players are not fit to play street cricket, but played both ODI matches against England

(ODI matches): इंडिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है. 3 में टीम इंडिया अभी 2-0 से आगे चल रही है, लेकिन इस सीरीज जीत के बाद भी कई ऐसी चीज है जो भारतीय टीम को आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकती है. कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन में अपने अनुसार इस खिलाड़ी को जानबूझकर टीम में शामिल करा दिया है जबकि ये घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है और इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी कुछ ख़ास नहीं है, लेकिन जब तक गंभीर है तब तक इस खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह की चिंता करना ही नहीं चाहिए.

हर्षित राणा को मिल गया टीम में मौका

गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेल गया दोनों वनडे मैच 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले हर्षित राणा है. हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ हुए दोनों वनडे मैचों में टीम इंडिया किम प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. पहले वनडे में तो उनको कुछ विकेट मिले थे लेकिन दूसरे वनडे में वो फीके साबित हुए थे.

गंभीर की पसंद है हर्षित राणा

हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही अपना वनडे डेब्यू किया था. जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से ही अचानक हर्षित राणा न सिर्फ टीम की स्कीम ऑफ़ थिंग्स में आ गए बल्कि वो लगातार टीम का हिस्सा भी रहे है. यही नहीं वो इस समय टीम इंडिया के वाहिद खिलाड़ियों में से है जो कि तीनों फॉर्मेट खेलते है.

हर्षित राणा को इसके पहले गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया भी ले गए थे लेकिन वह भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था और अभी भी उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे है ताकि वो अपनी सिलेक्शन को सही साबित कर सकें, लेकिन वो उसमें लगातार नाकाम साबित हो रहे है.

हर्षित राणा का दोनों वनडे मैचों में प्रदर्शन रहा है ख़राब

हर्षित ने इस सीरीज में अभी तक दो मैच खेले है जिसमें उन्होंने 28.75 की औसत और 24.0 के स्ट्राइक रेट और 7.18 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए है. वो न तो विकेट ले पा रहे है और न ही रनों पर लगाम लगाने में सफल हो पा रहे है.

Also Read: अर्शदीप सिंह की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये खतरनाक तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस