टीम इंडिया में कमबैक के लिए हर छोटा-बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है ये खिलाड़ी, लेकिन अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट में हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जब किसी प्लेयर को टीम में जगह मिलती है और वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. ऐसे में वो खिलाड़ी वापसी की हर संभव कोशिश करता है.

हालाँकि, कई प्लेयर के साथ ऐसा देखने को मिला है जब उन्हें वापसी का मौका नहीं मिलता है. इसी कड़ी में अब एक खिलाड़ी शामिल है और वो टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए हर छोटा बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही इस प्लेयर को अब टीम में मौका देने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

Team India में वापसी की कोशिश कर रहा है ये खिलाड़ी

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज करुण नायर हैं. नायर ने टीम इंडिया में अपनी जगह तो बना ली थी लेकिन वे इसे बरकरार नहीं रख सके थे और बाहर कर दिया गया था.

नायर अब वापसी की आस में हर छोटा-बड़ा टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस समय वे महाराजा ट्रॉफी KSCA टी-20 2024 में खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. करुण ये कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरह से उनकी वापसी टीम इंडिया में हो जाए.

महाराजा ट्रॉफी KSCA टी-20 2024 में नायर का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया में कमबैक के लिए हर छोटा-बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है ये खिलाड़ी, लेकिन अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका 2

कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा ट्रॉफी KSCA टी-20 2024 में नायर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और वे इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे हैं. उन्होंने इस इवेंट में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Advertisment
Advertisment

इस 4 मुकाबलों में उन्होंने 74 की असाधारण औसत और 200 से अधिक की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 222 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है.

Team India के लिए तिहरा शतक जड़ चुके हैं करुण नायर

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी तिहरा शतक लगा सके हैं और इसमें पहला नाम भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है.

सहवाग के अलावा नायर ने ये कारनामा किया है, जब उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 62 की औसत से 374 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के बाद गंभीर को हेड कोच पद से हटा सकती हैं BCCI, फिर ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच