Posted inक्रिकेट न्यूज़

अभी गुमनाम हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टैलेंट ऐसा की IPL से बन जाएंगे भारत के अगले रोहित-कोहली

These players are still unknown, but their talent is such that they will become India's next Rohit-Kohli from IPL

(IPL): विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के ही नहीं बल्कि इस दशक के दो सबसे बड़े बल्लेबाज है. उन्होंने अपने बलबूते पर टीम इंडिया को न जानें कितने मैच जिताये है और यहीं नहीं दोनों ने आईपीएल (IPL) में भी अपनी टीमों को बहुत से मैच जीता रखे है. भारत ही नहीं वरन दुनिया के अन्य युवा खिलाड़ी भी उनकी तरह बनने की कोशिश करते है.

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उनको आसानी से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाता है. इस आईपीएल में ये दो खिलाड़ी अपने बल्ले की धाक जमाना चहनेगे और टीम इंडिया के लिए अगले रोहित और विराट बने की कोशिश करेंगे.

ऋतुराज गायकवाड़ और सुदर्शन बन सकते हैं अगले विराट-रोहित

अभी गुमनाम हैं ये खिलाड़ी, लेकिन टैलेंट ऐसा की IPL से बन जाएंगे भारत के अगले रोहित-कोहली 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन है. दोनों का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्हें अब तक टीम इंडिया के लिए जितने मौके मिले है उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है पर वो इस आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने की कोशिश करना चाहेंगे.

दोनों का प्रदर्शन रहा हैं काफी अच्छा

इसके पहले भी दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. इन दोनों के टैलेंट की बात दुनिया भर में की जाती है और इन्हें टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार भी माना जाता है. ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी बार जब टीम इंडिया के लिए सीरीज खेली थी तो वो उसमें मैन ऑफ़ द सीरीज के दावेदार बनने की लिस्ट में थे. हालाँकि अभी इन दोनों खिलाड़ियों की उतनी बात नहीं हो रही है लेकिन अगर इनका आईपीएल अच्छा जाता है तो न सिर्फ इनकी बात होगी बल्कि टीम में जगह भी बनेगी. आईपीएल टीम इंडिया में वापसी करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है.

ऐसा हैं दोनों का प्रदर्शन

वहीँ अगर इन दोनों का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन देखें, तो वो भी काफी शानदार है. साई सुदर्शन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैचों में 63.50 की औसत से 127 रन बनाये है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 टी20 मुकाबलों में 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाये है.

Also Read: अभी गुमनाम है 155kmph से बॉल फेंकने वाले ये गेंदबाज, लेकिन IPL 2025 से बन जाएगा भारत का अगला जसप्रीत बुमराह

error: Content is protected !!