चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेजी के साथ हो रही हैं और पाकिस्तान के अलावा अन्य सभी टीमों ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में जब से टीमें सामने आई हैं तभी से सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के फॉर्म और उनके रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया जा रहा है। इसके साथ ही अब उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जा रही है जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
Champions Trophy 2025 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बन सकते हैं ये खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह, इस वक्त अपने करियर के पीक फॉर्म में हैं। मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इनकी गेंदबाजी को फेस करना पसंद नहीं करता है। बुमराह को उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए ही आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से नवाजा गया था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, ये जिस हिसाब से इस समय खेल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी ये इस खिताब को जीत सकते हैं।
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पाण्ड्या आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम के लिए एक अलग ही प्रकार का प्रदर्शन करते हैं। इनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि, ये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। पाण्ड्या के बारे में कुछ लोग कह रहे हैं कि, ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के लिए ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब को जीत सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। इन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। मैक्सवेल के बारे में कहा जा रहा है कि, ये अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की इनके बारे में यह राय है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ये ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ हो सकते हैं।
तेंबा बवूमा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ओडीआई क्रिकेट में गजब बल्लेबाजी करते हैं और इनकी फॉर्म भी इस समय शानदार है। बवूमा के बारे में कहा जा रहा है कि, इनके फॉर्म के ऊपर ही दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन रहेगा। अगर ये इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर गए तो फिर अफ्रीका 27 सालों के बाद आईसीसी इवेंट को अपने नाम कर सकती है। ये इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बन सकते हैं।
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपने शुरुआती स्पेल में ही किसी भी बल्लेबाजी क्रम को बिखेर सकते हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये अपने दम पर ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिता सकते हैं। अफरीदी इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के प्रबल दावेदारों में से एक हो सकते हैं।