Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है और इसमें भाग लेने वाली 8 टीमों को अब 12 जनवरी से पहले अपने स्क्वाड का ऐलान करना जरूरी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और अब जल्द से जल्द बीसीसीआई भी स्क्वाड का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है तो वहीं 5 जगहों के लिए कई खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद चल रही है।

Champions Trophy 2025 में पक्का जाएंगे ये 10 खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन 10 खिलाड़ियों की जगह कंफर्म, बचे हुए 5 नामों के लिए इन 8 प्लेयर्स पर चर्चा 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इसके लिए 10 खिलाड़ियों का चयन लगभग पक्का माना जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह का चयन पक्का माना जा रहा है। इन सभी खिलाड़ियों ने ओडीआई क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से चयनकर्ता इनके पास जाएगी।

Champions Trophy 2025 में जगह बना सकते हैं ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा 10 खिलाड़ियों का चयन लगभग पक्का माना जा रहा है और आखिरी 5 स्थानो के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 8 खिलाड़ियों के बीच लड़ाई जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और आवेश खान के नामों के बीच 5 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, चयनसमिति इन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के ऊपर लगातार नजरे बनाए हुए है और जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन में एक साथ खेलेंगे 155kmph वाले 4 गेंदबाज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...