चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और सभी खेल प्रेमी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस शृंखला के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी गई है। लेकिन इसके साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी थे जो इस स्क्वाड में अपनी जगह डीजर्व करते थे। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें एक साजिश के तहत स्क्वाड से बाहर किया गया है।
Champions Trophy 2025 की स्क्वाड में बनती थी इन खिलाड़ियों की जगह
सैम करन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन ने अपने छोटे से करियर में ही सभी को प्रभावित किया था और एक खिलाड़ी के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया तो इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को चयनकर्ताओं के द्वारा बाहर किया गया है।
रीस टॉप्ले
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को भी चयनकर्ताओं के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए नहीं चुना गया है। रीस टॉप्ले पिछले कुछ समय से ओडीआई क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए थे और एक खिलाड़ी के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
विल जैक्स
महज कुछ ही समय में अपनी घातक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले विल जैक्स को भी चयनकर्ताओं के द्वारा ओडीआई स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। मैनेजमेंट ने इनकी जगह पर फिलिप साल्ट को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विल जैक्स इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लियए ट्रम्प कार्ड हो सकते थे।
क्रिस वोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर्स में से एक क्रिस वोक्स को भी चयनकर्ताओं के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बेन स्टोक्स और क्रिस जॉर्डन जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इनकी जगह टीम में हर एक परिस्थिति में बनती थी।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं से सेटिंग कर बना ली जगह