चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम कीकमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित शर्मा के साथ ही टीम में कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम के कई खिलाड़ी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इनमें से कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी कहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जैसे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमजोर कड़ीन बन जाएं।
Champions Trophy 2025 से पहले फ्लॉप हुए स्टार्स
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय रणजी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इनका बल्ला खामोश है। रोहित 23 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की तरफ से मैच खेल रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में ये सिर्फ 3 रन बनाने में सफल हुए तो वहीं दूसरी पारी में इनके बल्ले से महज 28 रन ही निकल पाए। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले रोहित की यह फॉर्म चिंता का विषय है।
– Rishabh Pant dismissed for 1.
– Rohit Sharma dismissed for 3.
– Yashasvi Jaiswal dismissed for 4.
– Shubman Gill dismissed for 4.
– Shreyas Iyer dismissed for 11.INDIAN STARS IN RANJI TROPHY. 🤯 pic.twitter.com/TX8Eefykkx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2025
शुभमन गिल
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल भी इस समय रणजी ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। इस मैच में शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान बेहद ही साधारण दिखाई दिए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। गिल ने पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में महज 4 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी इस समय मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में हिस्सा ले रहे हैं। इस मैच की दोनों ही पारियों में ये बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही फ्लॉप साबित हुए हैं। मैच की पहली पारी में इनके बल्ले से महज 4 रन तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन निकल पाए।
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और सभी खिलाड़ियों की तरह से ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले ये भी खराब फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच की पहली पारी में खेलते हुए इन्होंने 11 तो वहीं दूसरी पारी में रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और दिल्ली के लिए खेलते हुए ये पूरी तरह से फ्लॉप हो चुके हैं। सौराष्ट्र के खिलाफ मैच की पहली पारी में ये सिर्फ एक रन ही बना पाए और इस प्रदर्शन को देखकर इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 से पहले बढ़ी ट्रॉफी जीतने वाली टीम की टेंशन, 23.75 करोड़ी खिलाड़ी हुआ चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो सकता बाहर