टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2024 का दूसरा हाफ कुछ ठीक नहीं रहा है। ये इस सत्र में लगातार फेल हो रहे हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा के बारे में कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अब ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली भी इस साल प्रदर्शन करने में फेल हो रहे हैं और इन्हें भी संन्यास के लिए कहा जा रहा है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अब फ्लॉप 11 का जिक्र किया जा रहा है और इस टीम में इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Rohit Sharma-विराट कोहली हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से फ्लॉप 11 का जिक्र किया जा रहा है और इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है। इनके समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इनके साथ ही विराट कोहली को भी फ्लॉप प्लेइंग 11 में शामिल किया है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी इस लिस्ट का हिस्सा बने हैं और अब्दुल्ला शफीक को भी शामिल किया गया है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इस फेहरिस्त में शामिल किया गया है।
इन दिग्गजों के नाम को भी किया गया शामिल
सोशल मीडिया पार साल 2024 की जिस फ्लॉप प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है उसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। क्रिटिक्स के द्वारा तैयार की गई इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के 3 अन्य खिलाड़ियों हम्मद अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाहको भी इस फेहरिस्त में शामिल किया गया है।
साल 2024 की फ्लॉप प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, विराट कोहली, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मोहम्मद अबरार अहमद, मोहम्मद सिराज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।
इसे भी पढ़ें – अर्जुन तेंदुलकर का सपना होगा साकार, तो ईशान-पृथ्वी की भी वापसी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज में कुछ ऐसी 15 सदयीय टीम इंडिया!