Sydney Test Match: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) के पहले भारतीय टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, टीम के 3 खिलाड़ी इस मैच के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद भारतीय टीम के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इन समर्थकों का मानना है कि, भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को आगे भी लंबे समय के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़े रहना चाहिए।
Sydney Test Match के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फ़ॉर्म पीछे कुछ समय से निम्न स्तर का रहा है और उनकी इस खराब फ़ॉर्म का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अब सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) के बाद अपने टेस्ट करियर को विराम लगा देना चाहिए। सभी चाहने वाले इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 मैचों की 5 पारियों में 6.20 की बेहद ही खराब औसत से 31 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली भी पिछले कुछ समय से अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खामोश रहा है और इसी वजह से अब खबरें आई हैं कि, सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) के बाद ते अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं। विराट कोहली ने इस सीरीज में खेलते हुए 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज में औसत दर्जे का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से यह खबर आई है कि, सिडनी टेस्ट मैच (Sydney Test Match) के बाद ये अपने करियर को विराम लगाने का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में खेले गए 2 मैचों में 96 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – मेलबर्न टेस्ट खत्म होते ही सिडनी टेस्ट के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका