BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पक्ष में जाता दिख रहा है।
सीरीज का पहला मुकाबला भले ही भारत के पक्ष में रहा हो लेकिन दूसरे मैच में भारत दबाव में दिख रहा है। इस सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी है जोकि अपने खराब प्रदर्शन के कारण इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
BGT के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये दिग्गज
बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। जिस कारण वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में वह केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। अगर उनके पिछली 5-6 पारियों की बात करें तो उसमें उनका 13.10 का शर्मनाक औसत था। रोहित टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं जिस कारण उनसे टीम को काफी उम्मीदें रहती हैं।
रोहित के शर्मनाक आंकड़े
अगर कप्तान रोहित शर्मा के पिछले कुछ आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने पिछली 6 पारियों में 20 का भी आंकड़ा पार नहीं किया है। उन्होंने अभी हाल ही में 3, 3, 18 & 11, 0 & 8, 2 रनों की शर्मनाक पारियां खेली है। पिछली 10 पारियों में रोहित का औसत 13.10 का रहा है। जोकि बेहद खराब है।
बता दें कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। इससे पहले भी रोहित ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है। इस नंबर पर रोहित का औसत सबसे शानदार है। नंबर 6 पर उनका औसत 56.57 का रहा है।
मिडिल ऑर्डर में रोहित का रिकॉर्ड
इसके अलावा रोहित शर्मा पांचवे नंबर पर 16 पारियों में बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं जिसमें उन्होंने 437 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 27.13 का था। उन्होंने इन पारियों में 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। बता दें रोहित का सबसे अच्छा औसत नंबर 1 पर
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान की पूरी तरह सुलझी गुत्थी, कोच महेला जयवर्धने ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी