टीम इंडिया (Team India) इस सम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। इस शृंखला के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए खेलते हुए दिखाई देगी। इस चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है और टीम के कई चोटिल चल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच के पहले प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए हैं और इसके साथ ही बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल भी अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी और हैं जो चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
Team India के ये खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इस सीरीज में इनका प्रदर्शन ठीक रहा है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, मोहम्मद सिराज तीसरे मैच में गेंदबाजी के दौरान इंजर्ड हो गए थे और भारतीय समर्थक यह देखकर बेहद ही मायूस हो गए थे। हालांकि बाद में ये गेंदबाजी करने आए थे मगर इनकी गेंदबाजी में वो धार दिखाई नहीं दे रही थी। अब खबर आई है कि, अगर इनकी इंजरी गहरी हुई तो फिर ये लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं।
कुलदीप यादव
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद इंजर्ड हो गए थे और इसी वजह से उस शृंखला के शेष मैचों में ये टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे। अभी तक कुलदीप यादव की इंजरी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की अपडेट नहीं आई है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ये भारतीय टीम के लिए बड़ा सेट बैक है।
मयंक यादव
अपनी रफ़्तार से सभी को दीवाना बनाने वाले मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ घर में खेली गई टी20 सीरीज में बेहद ही शानदार खेल दिखाया था। हालांकि इस शृंखला के बाद ये एक बार फिर से चोटिल हो गए थे और इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दौरे में शामिल नहीं किया गया था। अभी तक मयंक की इंजरी से जुड़ी हुई कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है और इसी वजह से इन्हें बाहर ही माना जा रहा है।
रियान पराग
युवा बल्लेबाज रियान पराग ने महज कुछ ही समय के अंदर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन महज कुछ ही शृंखलाओं के बाद ही ये इंजर्ड होकर भारतीय टीम से बाहर चले गए। अब ये घरेलू टूर्नामेंट से भी बाहर चल रहे हैं और ऐसे में कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक ये पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG: संजू-यशस्वी ओपनर, रिंकू सिंह की छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया लगभग फिक्स!