बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर दिया है और अब बतौर कोच भारतीय टीम की जिम्मेदारी इन्हीं के मजबूत हाथों में है। गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम की कोचिंग सौंपी गई थी उसी वक्त कहा जा रहा था कि, ये अब भारतीय टीम में अनुशासन लाएंगे।
लेकिन अब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी गौतम गंभीर की बातों को नहीं मान रहे हैं और इसी वजह से खबरें आ रही हैं कि, गौतम गंभीर इनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि, गंभीर इनमें से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
Gautam Gambhir की ये बात नहीं मान रहे हैं खिलाड़ी
जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का कोच बनाया गया तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, टीम में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर ने अपने सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बोला था। लेकिन टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी उनकीं बात को मान नहीं रहे हैं। गौतम ने कहा था कि, टीम इंडिया के स्क्वाड में अब उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सेदारी दिखाएगा।
Gautam Gambhir को सीरियस नहीं ले रहे हैं ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस बात के पक्ष में हैं कि, खिलाड़ियों का चयन तभी किया जाए जब वो डोमेस्टिक क्रिकेट को तरजीह दें। लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी कोच की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। ये खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों के ऊपर भी गौतम गंभीर कुछ न कुछ कार्यवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस दिन से खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने साल 2024 में 5 सितंबर से 22 सितंबर के दरमियान खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने 4 टीमों का भी ऐलान कर दिया है और जल्द ही सभी टीमें क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दलीप ट्रॉफी का यह 61 वां संस्करण हैं।
इसे भी पढ़ें – अगस्त में बांग्लादेश से 3 ODI-3 T20Is खेलेगा भारत, ऐसी हैं दोनों फॉर्मेट के लिए 15 सदस्यीय टीम! मिले नए कप्तान और उपकप्तान