टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से संबधित कई जानकारियां सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया से कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस की वजह से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी लोग सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार इन खिलाड़ियों को क्या हो गया है कि, ये हर एक सीरीज से पहले आराम की मांग करने लगे।
चोट के डर से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं Team India के ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी अक्सर ही हर एक दूसरी शृंखला में बाहर रहते हैं और जब कारण का पता लगाया जाता है तो यह मालूम होता है कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा चोट के डर से टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अब इसी सूची में शामिल हो गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अक्सर ही हर एक दूसरी सीरीज में आराम की मांग करने लगते हैं। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
दलीप ट्रॉफी से लिया इन्होंने आराम
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम से इस वजह से बाहर किया गया है। क्योंकि इन्होंने माँग की थी कि, ये बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना चाहते हैं। इनके साथ ही विराट कोहली को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इन्हें दलीप ट्रॉफी से आराम दे दिया गया है।
टी20 से संन्यास ले चुके हैं दोनों दिग्गज
टीम इंडिया (Team India) के ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में भी ये दोनों ही खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन एक चीज के बारे में अभी भी उपयुक्त जानकारी नहीं है कि, ये खिलाड़ी अन्य घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे ये नहीं।
इसे भी पढ़ें – अर्शदीप-खलील-यश को मौका, तो बुमराह-शमी-सिराज की छुट्टी, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!