पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) में चयन के लिए खिलाड़ियों का डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करने बेहद ही जरूरी होता है। इसी वजह से सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाते हैं और भारतीय टीम में अपनी जगह को पुख्ता करने की कोशिश करते हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे 2 खिलाड़ी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं और इसी वजह से अब इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने की मांग की जा रही है। सभी समर्थकों का कहना है कि, ये खिलाड़ी अगर भारतीय टीम में शामिल हो जाएं तो फिर टीम इंडिया (Team India) को मैच में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।
Team India में कमबैक डीजर्व करते हैं ये 2 खिलाड़ी
करुण नायर
टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज शानदार तरीके से किया था और इसके बाद ये कई महीनों तक टीम के साथ जुड़े रहे। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अब ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं और सभी समर्थक इनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। इन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए 9 मैचों की 8 पारियों में 389.50 की बेहतरीन औसत और 124.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 में इन्होंने 9 मैचों की 15 पारियों में 48.53 की औसत से 728 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।
शार्दूल ठाकुर
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर्स में से एक शार्दूल ठाकुर भी इस समय बल्ले और गेंद से आग उगल रहे हैं। इसी वजह से अब टीम इंडिया में इनके चयन की मांग तेजी के साथ उठाई जा रही है। इन्होंने इस सत्र में खेलते हूर रणजी क्रिकेट में खेलते हुए 9 मैचों की 12 पारियों में 42.08 की औसत से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 9 मैचों की 18 पारियों में 22.62 की औसत से 35 विकेट अपने नाम किए हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन्हें हर एक स्थिति में शामिल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’ ऐसा मजेदार टेस्ट मैच नहीं देखा होगा, इस टीम ने तोड़े रिकार्ड्स के दरवाजे, सिर्फ एक इनिंग में जड़े 1465 रन