Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की ब्रैंड वैल्यू अन्य देशों के खिलाड़ियों की तुलना में की गुना ज्यादा है और इसी वजह से हर एक जगह पर इन्हीं खिलाड़ियों की बात होती है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में पैसे ज्यादा मिलते हैं और इसी वजह से ये खिलाड़ी लग्जरी लाइफ स्टाइल को इन्जॉय करते हुए दिखाई देते हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी भोग-विलासिता के लिए मनचाहा पैसे खर्च करते हैं। टीम इंडिया के की खिलाड़ियों के पास इस समय मंहगी घड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो मंहगी घड़ियाँ अपने पास रखते हैं।

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के पास हैं मंहगी घड़ियाँ

Team India
Team India

विराट कोहली

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को उनकी लग्जरी लाइफ की वजह से भी याद किया जाता है और ये हर एक चीज उच्च कोटि का इस्तेमाल करते हैं। विराट कोहली के पास घड़ियों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है और ये समय-समय पर अपनी लग्जरी घड़ी पहने हुए दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली के पास Rolex Daytona 116595Rbov Rose Gold Black 40mm घड़ी है और इस घड़ी की बाजार में कीमत 43,757,165 भारतीय रुपए है।

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या के पास भी लग्जरी घड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। इन्हें हर एक अवसर पर इनकी क्लासिक घड़ियों के साथ देखा जा सकता है। हार्दिक के पास Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 नाम की घड़ी है और भारतीय बाजारों में इस घड़ी की कीमत भी 5 करोड़ के आस-पास है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये घड़ी हार्दिक की पसंदीदा घड़ी है।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को भी घड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। इन्होंने Audemars Piguet Royal Oak नाम की एक लग्जरी घड़ी खरीदी है और इस घड़ी की भी कीमत इतनी है कि, इतने में की बड़ी गाड़ियां आ जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स की मनें तो कप्तान रोहित शर्मा की इस घड़ी की अनुमानित कीमत करीब ₹3,44,93,392 भारतीय रुपए है।

सुरेश रैना

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को भी घड़ियों का अच्छा शौक है और इन्हें घड़ियों के साथ ही देखा जाता है। सुरेश रैना के पास जो सबसे मंहगी घड़ी है उसका नाम Richard Mille Black है और भारतीय बाजारों में इस घड़ी की कीमत ₹3,70,91,956 रुपए है।

इसे भी पढ़ें – 3 खिलाड़ी तो गंभीर ने वापस भेजे भारत, अब फिर से बॉर्डर-गावस्कर के लिए हो सकता टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...