IND vs BAN: टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करने के पहले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी देश छोड़ दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला किया है ।
IND vs BAN छोड़ ये खिलाड़ी अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जाएगा।
IND vs BAN सीरीज छोड़ काउंटी खेलने का किया फैसला
IND vs BAN सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है और जल्द से जल्द इसके लिए खिलाड़ियों को भी चयन किया जाएगा। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड पहुँच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ , वेंकटेश अय्यर , साई सुदर्शन, जयदेव उनादकट और वरुण आरोन जैसे खिलाड़ी काउंटी खेलने के लिए पहुँच चुके हैं।
दलीप ट्रॉफी में भी नहीं आएंगे नजर
काउंटी खेलने का फैसला करने वाले ये खिलाड़ी अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई ने 5 सितंबर से आयोजित होने वाले दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है और इन खिलाड़ियों का चयन इस टूर्नामेंट के लिए भी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
पुजारा-रहाणे के लिए बंद हुए दरवाजे
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IND vs BAN सीरीज से पहले मैनेजमेंट के द्वारा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को दलीप ट्रॉफी की टीम से बाहर किया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया में दोबारा कभी दिखाई नहीं देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तो अब पृथ्वी शॉ को भी मौका मिल पाना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें – वापसी के साथ ही ईशान किशन कप्तान, तो पृथ्वी उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी कच्ची टीम इंडिया