Border-Gavaskar Trophy
Border-Gavaskar Trophy

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया और औसट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा और इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की चेनसमिति के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें 18 खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिनका हालिया फॉर्म खराब है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चयन में साजिश रची गई है।

Advertisment
Advertisment

Border-Gavaskar Trophy में जगह डीजर्व करते थे ये खिलाड़ी

Cheteshwar Pujara

ईशान किशन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने डोमेस्टिक के इस सीजन में ढेरों रन बनाए हैं और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में जगह दी गई है। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ईशान किशन जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में मौका देना चाहिए।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये अब पूरी तरह से फिट हैं और इसके बावजूद भी इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए नहीं चुना गया है। एक्सपर्ट्स के द्वारा यह कहा जा रहा है कि, मोहम्मद शमी इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते थे।

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में बेहद ही शानदार रहा है। दोनों ही शृंखलाओं में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें इस दौरे के लिए भी मौका दिया गया होता तो भारतीय टीम आसानी के साथ शृंखला को अपने नाम कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में यह कहा जा रहा था कि, इन्हें सीमित ओवर की शृंखलाओं में इस वजह से मौके नहीं दिए जा रहे हैं क्योंकि मैनेजमेंट इन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका देगी। अब जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम का ऐलान किया गया तो एक बार फिर से इनका नाम काट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की टीम के साथ पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, राहुल-सिराज की वापसी, 3 खिलाड़ियों का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...