Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को 6 फरवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के ठीक बाद चैंपियंस ट्रॉफी है और ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट इस सीरीज के माध्यम से ही टीम को व्यवस्थित करने की कोशिश करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही कप्तान और उपकप्तान के नाम पर भी विचार कर लिया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और ये मुकाबला नागपुर के मैदान में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले को 9 फरवरी के दिन कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 12 फरवरी के दिन खेला जाएगा।

रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान ओडीआई क्रिकेट में इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी कई बड़े मेगा इवेंट तक इन्हें ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी रहने दी जाएगी।

शुभमन गिल होंगे Team India के उपकप्तान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम का उपकप्तान एक युवा खिलाड़ी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल को चयनसमिति के द्वारा भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। शुभमन गिल के बारे में कहा जा रहा है कि, ये टीम इंडिया (Team India) के लिए आगामी समय में कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ईशान किशन-पृथ्वी शॉ की वापसी, अभिषेक शर्मा को भी मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...