Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई की मेजबानी में आयोजित कराने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि, सितंबर महीने के मध्य में इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा और जल्द से जल्द इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी जल्द से जल्द इसके लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी

Suryakumar Yadav

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम की कमाना अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान बेहद ही सफल साबित हुए हैं और इसी वजह से यह जिम्मेदारी इन्हें सौंपी जाएगी।

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की उपकप्तानी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जाएगी जो टीम के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण हो। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की उपकप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती यही। अक्षर पटेल ने इसके पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की उपकप्तानी की थी।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह। 

डिस्क्लेमर- अभी तक  बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। 

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक के बाद अब इस 6.25 करोड़ी खिलाड़ी को बैन करने जा रही BCCI

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...