Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को जून 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस दौरे के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। लेकिन इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया गया था और ये शृंखला करीब 45 दिनों तक खेली जाएगी। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी और उपकप्तानी नए लोगों को सौंपी जाएगी।

इस दिन से होगी इंग्लैंड दौरे की शुरुआत

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। जबकि चौथा मुकाबला 23 जुलाई से ओल्डट्रैफ़र्ड के मैदान में खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों के पास होगी जिम्मेदारी 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह इस वक्त भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और इन्हें जब भी कप्तानी का मौका मिला है इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।

ऋषभ पंत हो सकते हैं उपकप्तान

20 जून से शुरू होने जा रहे इंग्लैंड के दौरे के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। पंत ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई मर्तबा कप्तानी की है और बतौर कप्तान ये बेहद ही सफल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’ OMG इतनी ख़राब किस्मत! रोहित का रिकॉर्ड तोड़ते ही लगी पनौती, वनडे में तिहरा शतक जड़ने से रह गया 23 रन दूर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...