टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त हो चुका है और 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस दौरे के 3 मैचों में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे तो वहीं 2 मैचों में भारतीय टीम की अगुआई जसप्रीत बुमराह कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी अलग-अलग खिलाड़ियों को सौंपी जाएगी। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
टेस्ट में बुमराह हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी टेस्ट शृंखलाओं के लिए अब नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह पहले भी भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, अब ये आगामी कुछ महत्वपूर्ण शृंखलाओं तक भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रोहित शर्मा होंगे वनडे में कप्तान
टीम इंडिया के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार कप्तानी की है और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी कुछ ओडीआई टूर्नामेंट के लिए इन्हें ही कप्तानी सौंपी जाएगी। यह सुनकर इनके सभी समर्थक खुश नजर आए हैं।
सूर्या होंगे टी20 के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 6 महीने पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और भारतीय टीम को हर एक शृंखला में जीत मिली है। कहा जा रहा है कि, ये आगामी वर्ल्डकप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए इतिहास की सबसे मजबूत 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सूर्या कप्तान ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान