IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है और दोनों ही देशों के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के द्वारा रोहित शर्मा की कप्तानी में IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के द्वारा टॉम लेथम को कप्तानी सौंपी गई थी।
IND vs NZ सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई के द्वारा भले ही 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है, लेकिन इस टीम के कई खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जाएगा।
IND vs NZ सीरीज में नहीं मिल पाएगा इन खिलाड़ियों को मौका
बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इन 15 खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाएगा और यह खिलाड़ी सिर्फ बेंच पर बैठे दिखाई देंगे।
कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल और मिडिल ऑर्डर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सरफराज खान को टीम मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ सीरीज के किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
ये 2 खिलाड़ी बने रहेंगे टीम इंडिया का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका दिया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैच विनर साबित हुए थे। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मैचों की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे। ऋषभ पंत और राहुल के रहने से टीम इंडिया का संतुलन बना रहता है और भारतीय टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहता है। ये खतरनाक बल्लेबाजी से किसी भी एक सेशन में मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम हैं।
IND vs NZ सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
IND vs NZ सीरीज के लिए ट्रैवल रिजर्व
हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड को पहला टेस्ट हराने के लिए गंभीर ने रचा तगड़ा षड्यंत्र, बुमराह को आराम, एक साथ 4 तगड़े स्पिनर को मौका
