Kanpur Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है और इस मुकाबले में बारिश का प्रभाव हद से ज्यादा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली और समय के साथ पकड़ भी मजबूत होती जा रही है।
लेकिन कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) क्रिकेट के चाहने वालों के लिए बहुत ही दुखदायी खबर ले आया और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, कानपुर टेस्ट मैच के बाद 2 खिलाड़ी दोबारा मैदान में कभी दिखाई नहीं देंगे।
Kanpur Test के बाद मैदान में नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी
कानपुर के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाने वाले टेस्ट मैच में आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा है और मैच में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत है। अब भारतीय टीम कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) को आसानी के साथ अपने नाम कर सकती है। लेकिन इस टेस्ट मैच के पहले ही एक बुरी खबर को सुनने को मिली थी और उसके अनुसार, बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर को विराम लगाने का फैसला कर लिया है। शाकिब के संन्यास के बारे में सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
बेहद ही शानदार रहा शाकिब का करियर
अगर बात करें बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने बतौर ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से इनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। शाकिब ने अपने करियर में कुल खेले गए 70 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 38.33 की औसत से 4600 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं इनकी गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 119 पारियों में 31.85 की औसत से 242 विकेट अपने नाम किए हैं।
इन खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान
भारतीय मूल के इंग्लिश खिलाड़ी प्रेम सिसोदिया ने महज 26 साल की उम्र में ही अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर लिया है। प्रेम इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैम्पियनशिप में बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट झटके हैं और टी20 में इनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें – रणजी से 8 खतरनाक ऑलराउंडर्स चुनकर लाए गंभीर-रोहित, तो 3 मेन प्लेयर्स को आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!