Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन टी20 वर्ल्डकप के ठीक बाद इन्होंने इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था और सिर्फ ओडीआई और टेस्ट में ही कप्तानी करते हुए दिखाई देते थे।

मगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे में करारी शिकस्त के बाद इन्हें टेस्ट क्रिकेट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अब कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे और इस प्रारूप में ये टीम इंडिया की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे।

Rohit Sharma होंगे टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें यह बताया गया है कि, अगर इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं हुआ तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसी वजह से रोहित शर्मा के समर्थक इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही उत्सुक नजर आए हैं।

6 फरवरी से होगी Rohit Sharma की अग्नि परीक्षा

टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज को 6 फरवरी से आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड को भी ऐलान किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी के दिन विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन के मैदान में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला बाराबती स्टेडियम कटक में 9 फरवरी के दिन खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी से अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह। 

इसे भी पढ़ें – भाई-भाई बोलकर अफगानिस्तान ने टीम इंडिया पर किया तगड़ा वार, भारतीय नहीं इस पाकिस्तानी को बना लिया अपना मेंटोर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...