हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो टीम इंडिया (Team India) के लिए एक दिन जरूर खेलें। ऐसे में हर एक खिलाड़ी कोमौका मिल पाना लगभग नामुमकिन होता है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर में डेब्यू करने के बाद गायब हो जाते हैं। कई खिलाड़ियों को हालिया प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल जाता है, लेकिन इनमें से अधिकतर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को दोबारा नहीं अपनी तरफ खींच पाते हैं। जिसकी वजह से ये हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर हो जाते हैं।
एकदम से गायब हो गए Team India के ये खिलाड़ी
परवेज रसूल
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर परवेज रसूल जब भारतीय टीम में आए तो इन्हें युवराज सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। कहा जा रहा था कि, ये एक दिन भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनके उभरेंगे। लेकिन लगातार कई मौके देने के बाद भी ये टीम इंडिया (Team India) के लिए प्रदर्शन करने में असफल साबित हुए और इसी वजह से बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रसूल ने टीम इंडिया के लिए खेले गए एकमात्र ओडीआई में 2 विकेट लिए हैं तो वहीं टी20 में भी इनके नाम एक विकेट हैं।
मनोज तिवारी
डोमेस्टिक क्रिकेट में कई साल लगातार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करने वाले बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी भारतीय क्रिकेट के सबसे बदनसीब खिलाड़ियों में से एक हैं। इन्हें कभी भी भारतीय टीम में वो जगह नहीं मिल पाई जिसके ये हकदार थे। इसी वजह से इनका क्रिकेट भी जल्द ही समाप्त हो गया। इन्होंने 12 ओडीआई मैचों में 287 रन बनाए हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 3 मैचों में 15 रन बनाए हैं।
फैज़ फज़ल
विदर्भ से ताल्लुक रखने वाले फैज़ फज़ल का भी अंतर्राष्ट्रीय करियर कब शुरू हुआ और कब समाप्त हुआ, पता ही नहीं चला। इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर्फ एक ओडीआई मैच खेला है और इस मैच में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। इस इकलौते मैच में इन्होंने 55 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार गौतम गंभीर को मिल ही गया ODI हार्दिक का तगड़ा रिप्लेसमेंट, सीधे पाकिस्तान की धरती पर खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी