आईपीएल 2024 के समाप्त होने के बाद से ही सभी टीम में IPL 2025 की तैयारी में जुड़ चुकी हैं। कई टीमों ने तो IPL 2025 के लिए अभी से ही मैनेजमेंट में बदलाव करना शुरू कर दिया है। बीते दिन ही खबर आई थी कि, जहीर खान को लखनऊ ने अपने साथ बतौर जुड़े है वहीं पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को भी राजस्थान की मैनेजमेंट ने दोबारा अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब खबरें आ रही है कि कई टीमें IPL 2025 के पहले नए कप्तानों का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकती हैं। इस खबर को सुनने के बाद आईपीएल के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
IPL 2025 से पहले बदले जा सकते हैं इन टीमों का कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हवाले से खबर आ रही है कि, ये IPL 2025 के पहले श्रेयस अय्यर को कप्तानी के पद से हटाने के बारे में विचार कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर के बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन से कोलकाता की मैनेजमेंट खुश नहीं है इसी वजह से इन्हें रिप्लेस करने के बारे में विचार किया जा सकता है। बीते दिनों ही खबरें आई थी कि, सूर्यकुमार यादव को कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा कप्तान बने का ऑफर दिया गया था।
गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2022 की चैंपियन और 2023 की रनर अप रही गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सत्र में बेहद ही निराशाजनक रहा है। इस सत्र में टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे थे। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल टीम के लिए प्रदर्शन करने में नाकाम साबित रहे और इसी के साथ ही उनकी कप्तानी में टीम सातवें पायदान पर रही। इसी वजह से कहा जा रहा है कि गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें IPL 2025 के पहले कप्तान के पद से हटाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जगह पर मैनेजमेंट अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर राशिद खान को टीम की कमान सौंपने के बारे में विचार कर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आईपीएल की सबसे नाकाम टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हवाले से भी यही खबर आ रही है कि बेंगलुरु की मैनेजमेंट अपने टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है और ऐसे में वह भी फालतू प्लेस को टीम के कप्तान के पद से हटाने के बारे में विचार कर सकती है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बेंगलुरु की टीम कई खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है और जल्द ही अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 9 विकेट लेने वाले RCB के तेज गेंदबाज का सपना साकार, ईशान को भी जगह