Indian Player: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें फिटनेस काफी ज्यादा अहम होती है और जो खिलाड़ी अपनी फिटनेस को तवज्जो देता है वह अपने आप काफी समय तक क्रिकेट खेलने में सक्षम हो जाता है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फिटनेस पर जरा भी ध्यान नहीं देते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिटनेस को काफी हल्के में लेते दिखाई देते हैं।
ये 3 Indian Player नहीं करते फिटनेस की परवाह

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
एक समय पर भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर मानें जाने वाले पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिटनेस के कारण पृथ्वी इंडियन टीम और यहां तक की आईपीएल में भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पृथ्वी शॉ साल 2018 से 21 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आए और इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा भी किया और आगे भी उन्हें मौके मिलते रहते। लेकिन फिटनेस पर ध्यान न देने के कारण और डिसीप्लिनरी इश्यूज के चलते आज वह टीम से बाहर हैं और जब तक वह अपनी फिटनेस व सभी चीजों को सही नहीं कर लेते उनका इंडियन जर्सी में दिखाई देना इंपॉसिबल है।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
भारत के स्टार ऑलराउंडर में से एक शार्दुल ठाकुर भी फिटनेस को लेकर उतने चौकन्ने नहीं नजर आते हैं। शार्दुल ठाकुर की उम्र 34 साल है और इंडिया के लिए शार्दुल ने कुल मिलाकर 100 इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेले हैं और इसका कारण उनका प्रदर्शन और फिटनेस दोनों है। शार्दुल इंडिया के लिए अंतिम बार साल 2025 में खेलते नजर आए थे।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ प्रदर्शन के मामले में रोल मॉडल हैं फिटनेस के मामले में लोग उन्हें कम ही अपना रोल मॉडल मानते हैं, क्योंकि अक्सर रोहित काफी बल्की नजर आते हैं। रिसेंट समय में तो रोहित ने अपना वजन काफी कम किया है। लेकिन कुछ समय पहले तक वह काफी मोटे दिखाई दे रहे थे, जिससे उनके प्रदर्शन पर भी इंपैक्ट पड़ रहा था।
कहना तो नहीं चाहिए मगर करीब 6-7 महीने पहले तक रोहित शर्मा का पेट ऐसे नजर आता था, जैसे कोई प्रेग्नेंट लेडी हो और इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जाता था। इसी सबको ध्यान में रखते हुए हिटमैन ने अपनी फिटनेस पर काम किया और वह इस समय काफी फिट नजर आ रहे हैं। लेकिन अगर वह एक बार फिर पहले जैसे ही फिटनेस पर काम नहीं करेंगे तो वापस उनका हाल वही हो सकता है।
10 kilos down, 800 reps strong! 💪#AbhishekNayar breaks down @ImRo45‘s fitness journey – the hard work, the discipline, and the transformation behind the Hitman’s return. 🔥#AUSvIND 👉 1st ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/FkZ5L4CrRl pic.twitter.com/UKfDWdFUBN
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2025
FAQs
भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे फिट खिलाड़ी कौन है
यह भी पढ़ें: RJ महवश के साथ ब्रेकअप के बाद युजवेंद्र चहल ने खोज ली नई गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के साथ डेट की VIDEO वायरल