IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है, जिसके कारण सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का अगला मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है।
भारत को पिछले T20 में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से तीसरे मैच में प्लेइंग 11 में कुछ बदलावों की भी उम्मीद की जा रही है। ऐसे में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर ड्रॉप कर सकते हैं।
दूसरे मैच में खेलने वाले इन 3 खिलाड़ियों को धर्मशाला T20 से ड्रॉप कर सकते हैं गंभीर

1. शुभमन गिल
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला उनसे रूठा हुआ है। गिल ने एशिया कप से ही T20 फॉर्मेट में लगातार निराश किया है और उनका खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी देखने को मिल रहा है। पहले मैच में गिल ने चौका लगाकर खाता खोला था और फिर पहले ही ओवर में आउट हो गए थे।
इससे ज्यादा खराब हाल न्यू चंडीगढ़ में खेले गए T20 मुकाबले में देखने को मिला। यहां भी गिल पहले ओवर में आउट हुए लेकिन इस बार तो वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर धर्मशाला में खेले जाने मैच से शुभमन को ड्रॉप करने का कड़ा फैसला ले सकते हैं। वैसे भी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मुकाबले शेष नहीं हैं, ऐसे में गिल को बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए जा सकते हैं।
2. शिवम दुबे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के साथ दूसरे पेस ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे को मौका मिला है। उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में साधारण प्रदशन के बाद दुबे घरेलू सरजमीं पर अच्छा करेंगे लेकिन यहां भी उनका निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दुबे की गेंदबाजी को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है लेकिन उनसे बल्लेबाजी में काफी योगदान की उम्मीद की जाती है लेकिन वो उम्मीदों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
पिछले T20 मैच में शिवम दुबे को काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वो 2 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले कटक में खेले गए मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला था। ऐसे में तीसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 से दुबे को ड्रॉप करने का फैसला गौतम गंभीर ले सकते हैं।
3. अक्षर पटेल
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में मौका मिला। न्यू चंडीगढ़ में अक्षर को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया लेकिन उनकी धीमी पारी ने टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने का काम किया। नंबर 3 पर आकर अक्षर ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए और सिर्फ 100 के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाजी कर पाए। इसके बाद, अक्षर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
अक्षर पटेल का बल्ले से प्रदर्शन काफी खराब रहा और ऐसे में उनकी जगह गौतम गंभीर वाशिंगटन सुंदर को लाने के बारे में सोच सकते हैं। इसी वजह से तीसरे टी20 में गंभीर अक्षर को ड्रॉप करने का फैसला भी ले सकते हैं।