India vs West Indies Delhi Test: 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम फ्रंट सीट पर है और आसानी से मैच जीत सकती है।
हालांकि इसके बावजूद दिल्ली (Delhi Test) में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से मौजूदा प्लेइंग 11 के दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कौन हैं वह दो खिलाड़ी, जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में शायद ही खेलने का मौका मिले।
अरुण जेटली स्टेडियम में होगा दूसरा मैच
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली (Delhi Test) के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9:30 से खेला जाएगा। यह मैच इंडियन टेस्ट टीम के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज के बाद सीधे नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन भी है और उसके खिलाड़ी काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
ऐसे में यही वजह है कि भारतीय टीम दूसरे मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, जो इंडिया में अपना डोमिनेंस दिखाएं। चूंकि लास्ट टाइम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंडिया को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
इन दो खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

बता दें कि दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है वह कोई और नहीं बल्कि साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी हैं। मालूम हो कि साई सुदर्शन पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ सात रन पर आउट हो गए। वहीं नितीश कुमार रेड्डी गेंदबाजी के दौरान एक भी विकेट नहीं चटका सके।
इसके अलावा उनके पुराने टेस्ट आंकड़े भी कुछ ज्यादा बेहतरीन नहीं हैं। भारत में वैसे भी फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर को कम ही मौके दिए जाते हैं, जिसके वजह से उन्हें भी ड्रॉप होना पड़ सकता है।
पडीक्कल और अक्षर को मिल सकता है चांस
साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर बतौर बल्लेबाज नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को चांस मिल सकता है। इन दोनों के अलावा बाकि की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो शायद सूरत ए हाल कुछ और होंगे।
Delhi Test के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, एन जगदीसन, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल।