Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अहमदाबाद टेस्ट खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल ने दिल्ली टेस्ट से हटाने का बनाया प्लान

अहमदाबाद टेस्ट खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल ने Delhi Test से हटाने का बनाया प्लान

IND vs WI Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो चुकी है। सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की और वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया।

अब भारत की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) पर है। इस टेस्ट की शुरुआत 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में होनी है।

दिल्ली में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत

Delhi Test

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की नजर एक बार फिर से जीत दर्ज करने पर होगी। इस मैच में जीत मिलने पर भारत का सीरीज पर 2-0 से कब्जा हो जाएगा और वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा। जिस स्तर का खेल वेस्टइंडीज ने अहमदाबाद में दिखाया, उसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। वैसे भी दिल्ली में भारत का दबदबा रहता है और यहां विरोधी टीमों को टीम इंडिया को हरा पाना आसान नहीं रहा है।

Delhi Test के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सभी की नजर

भारत के स्क्वाड में दिल्ली टेस्ट  (Delhi Test) के लिए कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। उन्हीं 15 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो अहमदाबाद में चयन के लिए उपलब्ध थे। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम ही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे में भारत की प्लेइंग XI वही रहेगी जो पहले मैच में थी। इसकी बड़ी वजह है कि वहां के हालात अलग थे, साथ ही अब भारत सीरीज में 1-0 से आगे भी है और वेस्टइंडीज की टीम कुछ खास चुनौती भी नहीं पेश कर पा रही है।

इन 2 खिलाड़ियों का Delhi Test से पत्ता काट सकते हैं शुभमन गिल

इसी वजह से कप्तान शुभमन गिल के पास दिल्ली टेस्ट  (Delhi Test) में बदलाव करने का अच्छा मौका है। ऐसे में ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को आराम दिया जा सकता है, जिन्हें तीसरे पेसर की जरूरत को देखते हुए अहमदाबाद में मौका मिला था। रेड्डी को इस्तेमाल करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी थी और उनकी बल्लेबाजी भी नहीं आई थी।

भारतीय टीम में नितीश की जगह अक्षर पटेल की एंट्री हो सकती है, जो स्पिन परिस्थितियों में कहर बरपा सकते हैं और बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास स्पेशलिस्ट बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को खिलाने का भी विकल्प रहेगा, जो घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म दिखाकर आए हैं।

वहीं, दिल्ली टेस्ट में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में हो सकता है। बुमराह को बाहर करने की वजह प्रदर्शन नहीं, बल्कि वर्कलोड मैनेजमेंट बन सकता है। बुमराह का अगले कुछ महीने शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। वह एशिया कप 2025 में भी खेले थे। वहीं, फिर उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में भी हिस्सा लिया। ऐसे में अब उन्हें आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच Delhi Test कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच Delhi Test भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी बार दिल्ली में खेले गए टेस्ट में कब हराया था?
भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी बार दिल्ली में खेले गए टेस्ट में साल 2011 में 5 विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मार्श (कप्तान), हेजलवुड, जम्पा, स्टोइनिस…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!