New Zealand
New Zealand

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखा रही है और आज तो आलम यह है कि, कोई भी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना नहीं चाहती है। क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कई यादगार पारियां खेली हैं और इसी वजह से इन बल्लेबाजों की गिनती क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है।

एक मर्तबा तो इस टीम के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए इतने रन जोड़ दिए जितना पूरा टीम मिलकर नहीं बना पाती है। कीवी बल्लेबाजों के द्वारा खेली गई यह पारी तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है और एक्सपर्ट्स की मानें तो यह साझेदारी हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में अमर हो गई है।

New Zealand Cricket Team के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

These two New Zealand batsmen made a partnership of 467 runs against Sri Lanka
These two New Zealand batsmen made a partnership of 467 runs against Sri Lanka

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बल्लेबाजों के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है और यह रिकॉर्ड है अधिक रनों की साझेदारी करने की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोंस ने साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे अधिक रनों की साझेदारी की थी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कुल मिलकर तीसरे विकेट के लिए 467 रन जोड़े थे। 34 सालों के बाद भी आज ये रिकॉर्ड लगातार कायम है। इस शानदार साझेदारी के दम पर ही कीवी टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 671 रन बनाए थे और इस मैच को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी।

दोनों ही बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बल्लेबाज मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोंस ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए 467 रन जोड़े थे और इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए थे। कीवी टीम के कप्तान मार्टिन क्रो ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 523 गेदों में 29 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 299 रन बनाए थे। वहीं बात करें दूसरे बल्लेबाज एंड्रयू जोंस की तो इन्होंने 454 गेदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा जॉन राइट ने भी टीम स्कोर में 88 रनों का योगदान दिया था।

इसे भी पढ़ें – भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगर फाइनल मुकाबले में हुई झमाझम बारिश, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद, तो इस टीम को दे दी जाएगी ट्रॉफी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...