टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और भारतीय टीम इस दौरे पर 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। अभी तक इस टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा सलामी जोड़ी में बदलाव किया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा नए जोड़े को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा जा सकता है।
रोहित-जायसवाल की हो सकती है Team India से छुट्टी
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में कई सलामी बल्लेबाजों को मौका दिया गया था। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को आराम दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। तो वहीं रोहित शर्मा इस पूरी ही शृंखला में एक बल्लेबाज के तौर पर फेल हुए हैं और इसी वजह से इनके समर्थकों में मायूसी देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि, जायसवाल को आराम देने के लिए नए जोड़ी को सिडनी मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।
ये जोड़ी कर सकती है Team India के लिए ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान करेगी उसमें एक नई सलामी जोड़ी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मैच के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी को मैदान में भेजा जा सकता है। इस शृंखला में पहले भी केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है और बतौर ओपनर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन को भी भारतीय टीम में पदार्पण करने का मौका मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड ODI और टी20 सीरीज में ऐसी होगी 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली को रेस्ट! सूर्या-गिल को कप्तानी