Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप खेल रही 15 सदस्यीय टीम में से 13 खिलाड़ी चैंपियन ट्रॉफी 2025 भी खेलेंगे, सिर्फ इन 2 दिग्गजों की होगी छुट्टी

Champion Trophy
Champion Trophy

Champion Trophy: टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है, टूर्नामेंट में लगातार 5 जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है।

इस वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट में अगला टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) के रूप में खेलना है और बीसीसीआई की प्लानिंग को देखते हुए तो यही लग रहा है कि, मैनेजमेंट ने अभी से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया है।

बीसीसीआई की चयनसमिति ने इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसके अंदर इन्होंने युवा और सीनियर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को भेजा है। अगर मौजूदा समय में भारतीय स्क्वाड को देखा जाए तो सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिनके ऊपर चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) को लेकर संदेह बना हुआ है।

चैंपियन ट्रॉफी 2025 से इन दो खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Mohammad Shami

अगर बात करें मौजूदा समय में टीम इंडिया के वर्ल्डकप स्क्वाड की तो उसके अंदर कुछ खिलाड़ी 35 साल को पार कर चुके हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी अभी उस दहलीज पर खड़े हुए हैं। इसी वजह से बीसीसीआई की चयनसमिति चैंपियन ट्रॉफी 2025 को नजर में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर वो ऐसे खिलाड़ियों को बाहर करेगी जो उम्र में ज्यादा हैं और जिनकी फिटनेस ठीक नहीं है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, मैनेजमेंट चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और अनुभवी ऑफस्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बढ़ती हुई उम्र की वजह से स्क्वाड में शामिल नहीं कर सकती है।

इन 13 खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में सीधी एंट्री

दूसरे तरफ बात करें अगर चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) में बाकी 13 खिलाड़ियों की तो उसमें सबसे पहले नाम आता है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का और रोहित शर्मा उस वक्त भी टीम इंडिया की कमान को अपने हाथों में संभाले होंगे। रोहित शर्मा के अलावा मैनेजमेंट विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल कर सकती है तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल और ईशान किशन को टीम के साथ बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है।

जबकि हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को टीम के साथ बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जाएगा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बतौर गेंदबाज कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – ‘वो खुद को क्रिकेट से बड़ा समझता…’ सगे भाई ने ही बाबर आजम के खिलाफ उगला जहर, कप्तानी से इस्तीफे की कर डाली मांग

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!