8 नवंबर 2024 से टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के साथ कोचिंग स्टाफ में नए लोगों को भेजा गया है और भारतीय समर्थक इस नए कोचिंग स्टाफ के बारे में जानकार बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अब यही स्टाफ भारतीय टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे।
यह दिग्गज नियुक्त हुआ Team India का मुख्य कोच
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम के साथ नए सपोर्ट स्टाफ को भी नियुक्त कर दिया गया है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त कर दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और ये खिलाड़ियों को रीहैब कराने में हेल्प करते हैं। इसके साथ ही जब मुख्य कोच किसी दौरे पर जाने में असमर्थ होते हैं तो फिर इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं ये दिग्गज
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर को शामिल किया गया है। वहीं साइराज बहुतुले गेंदबाजी कोच की भूमिका में दिखाई देंगे और इसके साथ ही फील्डिंग कोच के तौर पर बीसीसीआई के द्वारा सुभादीप घोष को मौका दिया गया है। ये लोग लंबे समय से वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम कर रहे हैं और इनका रिजल्ट भी शानदार रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, यश दयाल और आवेश खान।