Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मुझे टीम में नहीं रखते…’, स्पेशल फैन के सामने छलका Ishan Kishan का दर्द, Gambhir-Agarkar पर साधा निशाना

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) जिनकी गिनती आने वाले समय में भारत के महान विकेटकीपर के तौर पर होती थी  आज वह गुमनामी में खो गए हैं। एक समय में था जब ईशान भारतीय टीम का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है।

बीसीसीआई (BCCI) लगातार ईशान (Ishan Kishan) को नजरंदाज कर रही है। जिस कारण उनकी प्रतिभा व्यर्थ हो रही है। अब ईशान का दर्द अपने एक फैन के आगे छलका है। उन्होंने सीधे तौर पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर निशाना साधा है। ईशान ने अपने अनोखे फैन से अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि “मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं।”

फैन के आगे छलका Ishan Kishan का दर्द

Ishan Kishan

टीम इंडिया के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें बीसीसीआई के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके बाद अब जाकर उनका दर्द छलका है। उन्होंने अपने एक फैन के आगे अपना दर्द बयां किया है। दरअसल ईशान किशन और उनके फैन का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ईशान ने अपनी ट्रेनिंग खत्म करके अपने एक खास फैन से मुलाकात की। जिसने उन्हें भारतीय टीम में खेलते देखने की इच्छा जाहिर की। फैन ने कहा कि 14 नवंबर को इडन गार्डन में टेस्ट मैच है जिसमें वह ईशान को देखना चाहते हैं। जिसके जवाब में ईशान ने कहा कि वह तो भारतीय टीम का ही हिस्सा नहीं है। ईशान ने आगे कहा कि मुझे टीम में नहीं लिया गया है। इस बयान ने ईशान के दर्द को बयां किया। भले ही उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें: Team India के लिए बहुत बड़ा झटका, अगले 10 मैचों से Rishabh Pant हुए बाहर, ये विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

2023 से चल रहे हैं बाहर

ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था। उसके बाद से वह भारत के लिए किसी भी मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए। दरअसल उन्होंने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से मानसिक थकान के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

कुछ ऐसा है ईशान किशन का क्रिकेट करियर

बात करें ईशान किशन के क्रिकेट करियर की तो ईशान किशन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 61 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 32 टी20 शामिल हैं। जिनमें ईशान ने क्रमशः 78, 933 और 796 रन बनाए हैं। ईशान ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं।

ईशान किशन ने कितने टी20आई मैच खेले हैं?
ईशान किशन ने अपने करियर में कुल 32 टी20आई मैच खेले हैं।

ईशान किशन आखिरी बार किस टीम के खिलाफ खेलते नजर आए थे?
ईशान किशन आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: वनडे मैच में बने 700 से ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!