पाकिस्तान: बांग्लादेश क्रिकेट टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को इस फॉर्मेट में हराया है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी ही टीम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और इसे शर्मनाक हार बताया.
पाकिस्तान को 10 विकेट से मिली थी हार
अगर टेस्ट मैच की बात करें तो इसमें पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान कभी भी इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के हाथों नहीं हारा था, जबकि बांग्लादेशी टीम एक मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी.
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए थे और पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 565 रन बना लिए थे, जबकि दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम 146 रनों पर ऑलऑउट हो गई और बांग्लादेश को 30 रनों का ही लक्ष्य दे सकी थी. इस लक्ष्य को बांग्ला टाइगर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया.
कामरान अकमल ने बताया हार को शर्मनाक
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अकसर पाकिस्तान की गलतियों पर लताड़ लगाते हुए नजर आते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है.
अकमल का कहना है कि “पाकिस्तानी टीम ने अपनी पुरानी गलतियों से सीख नहीं ले रही है और पिछले 5 साल में क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में जलील हुई थी और जिम्बाब्वे से भी हार गई थी. पाकिस्तान टीम का दुनिया में मजाक बन चुका है और ये इतनी बुरी हार है कि इसे हम कभी भी भुला नहीं सकते हैं.”
लतीफ का भी कहना है कि इस हार के पीछे पूरा मैनेजमेंट जिम्मेदार है और चोटिल खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है.
मोहम्मद हफीज ने उड़ाया टीम का मजाक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने अपनी ही टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. बता दें की ये पहला मौका नहीं है जब हफीज ने ऐसा किया है. वे अकसर अपनी टीम की आलोचना करते हुए दिखाई देते हैं.
हफीज ने कहा कि “मरते दम तक सर्जरी जारी रहेगी.” दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद नकवी ने कहा था कि टीम को किसी बड़ी सर्जरी की जरुरत है. उनके इस बयान का मतलब था कि टीम में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब हफीज ने इसी का मजाक उड़ाया है.