Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘उनको मुझसे यही …..’ KKR से शर्मनाक हार के बाद आगबबूला हुए रियान पराग, इस दिग्गज पर फोड़ा खुद के फ्लॉप होने का ठीकरा

'They want the same from me...' Riyan Parag got furious after the humiliating defeat from KKR, blamed this veteran for his flop

Riyan Parag RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत लिया है। इस जीत की वजह से केकेआर के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) बिल्कुल भी खुश नहीं है और उन्होंने काफी कुछ कहा है।

Riyan Parag को मिली शर्मनाक हार

Riyan Parag RR vs KKR

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ मैच बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इसमें राजस्थान के टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) को उम्मीद थी कि उनकी टीम थोड़ी टक्कर दे देगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और केकेआर की टीम ने 152 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर्स में आठ विकेट रहते ही 153 रन बनाकर चेस कर लिया।

केकेआर की जीत के हीरो रहे क्विंटन डि कॉक

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के जीत के सबसे बड़े नायक क्विंटन डि कॉक रहे। डि कॉक ने स्लो सरफेस पर सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौके और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 97 रन की पारी खेली व टीम को जीत दिलाई।

रियान ने कही ये बात

केकेआर के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा की 170 का स्कोर काफी ठीक रहता। हम 20 रन कम रह गए, जिसके वजह से ऐसा हुआ। इसके साथ ही उन्होंने डिकॉक की बल्लेबाजी की काफी सराहना की। इसके बाद उन्होंने नंबर तीन पर खेलने को लेकर कहा कि पिछले साल टीम चाह रही थी कि वह नंबर चार पर खेलें और उन्हें ऐसा करके काफी ख़ुशी मिल रही थी।

लेकिन इस बार यह टीम चाह रही है कि वह नंबर तीन पर खेलें। इसलिए जहां भी टीम चाहती है वह वहां पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रियान पराग (Riyan Parag) ने प्रेजेंटर के सवाल का जवाब तो दे दिया। लेकिन उनके जवाब से कहीं ना कहीं ऐसा लगा कि वह राहुल द्रविड़ को अपनी खराब बल्लेबाजी का कसूरवार ठहरा रहे हैं। इस सीजन द्रविड़ इस टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और हो सकता है कि उन्हीं के चलते रियान को ऊपर खेलना पड़ रहा है। बता दें कि रियान का अभी तक आईपीएल 2025 में बल्ला नहीं चला है। उन्होंने पहले मैच में चार और दूसरे मैच में 25 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: बरसापारा में स्पिन के जाल में फंसी राजस्थान रॉयल्स, राहुल द्रविड़ के ये 3 फैसले बने हार की बड़ी वजह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!