IPL: आईपीएल (IPL) एक ऐसा लीग है जहां वो खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और वो खिलाड़ी भी लेते हैं जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। साथ ही यहां उम्र की कोई बाधा नहीं है।
बता दें इस आईपीएल (IPL) सीजन कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जब एक फ्रेंचाइजी ने एक 13 साल के बच्चे को ऑक्शन में खरीदा है। जोकि लीग के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी से भिड़ेंगे।
IPL में 13 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस सीजन अपने खेमे में एक 13 साल के बच्चे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ किया है। वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिालड़ियों में से एक हैं।
उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया है। राजस्थान ने इस युवा टैलेंट पर अपना दांव लगाया है। इस कारण अब देखना दिलचस्प होगा कि वैभव आरआर की उन उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं।
इस दिन भिड़ेंगी CSK vs RR
बता दें राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आपस में 30 मार्च को भिड़ेंगी। जिसमें आईपीएल का सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आईपीएल के सबसे उम्रदराज दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आमने सामने होंगी।
इन दोनों खिलाड़ियों को आमने-सामने देखना बेहद दिलचस्प होगा। इस मैच में उम्र की सूझबूझ और युवा का जोश दोनों देखने को मिलेगा। एक ओर महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने अपनी टीम को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीताई हैं वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का होना अपने आप में एक रोचक अनुभव होगा।
वैभव का करियर
अगर भारत के उभरते हुए खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बात की जाए तो सूर्यवंशी ने अभी तक केवल 12 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए और 1 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल जनवरी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया है। बता दें वैभव को उनके प्रदर्शन के आधार पर ही आईपीएल में डेब्यीू का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का मेन मेम्बर हैं ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में हो जाती वैल्यू कम, प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलता मौका